Mahakumbh 2025: स्टेशन पर पैर रखने तक की नहीं है जगह, जगा-जगाकर भेजे जा रहे हैं श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: एकतरफ जहां महाकुंभ में लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, तो वहीं पिछले 48 घंटे में 12 ट्रेनों से 60 हजार रेल यात्री विभिन्न गंतव्य स्थलों तक पहुंचाए गए हैं। इसके बावजूद कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को श्रद्धालुओं और यात्रियों से ठसाठस भीड़ दिखी। भीड़ नियंत्रण के लगातार कोशिशों के बावजूद भी यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आने से रेल अधिकारी और कर्मचारी बेबस नजर आए।
भीड़ नियंत्रण के लिए रेलेव की रणनीति
नींद से जगाकर भेजे जा रहे श्रद्धालु
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ और एक की साइट में बनी होल्डिंग एरिया में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की रवानगी से पूर्व होल्डिंग एरिया में सो रहे यात्रियों को नींद से जगा-जगाकर उन्हे भेजा रहा है।What's Your Reaction?






