Pm Modi In Parliament: महाकुंभ की सफलता पर पीएम ने जो कहा उसे आपको सुनना चाहिए

Mar 18, 2025 - 14:42
Mar 18, 2025 - 14:45
Pm Modi In Parliament: महाकुंभ की  सफलता पर पीएम ने जो  कहा उसे आपको सुनना चाहिए

Pm Modi In Parliament: बजट सत्र के दूसरे चरण  के पांचवें दिन मंगलवार को पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अनेक अमृत निकले हैं। एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है।

PM ने कहा कि महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिल चुका है। महाकुंभ से देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है। महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और महाकुंभ के उत्साह-उमंग को देश ने महसूस किया। देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला। युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से इस बार के महाकुंभ से जुड़ी।

PM मोदी ने अपने मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला गया।  अनेकता में एकता हमारी बहुत बड़ी ताकत है। इसी विशेषता को हम निरंतर समृद्ध करते रहें, यही हमारा दायित्व है।

इधर, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा- मैं प्रधानमंत्री की इन पूरी बातों का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है।लेकिन पीएम से एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने महाकुंभ जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow