मस्क ने OpenAI को खरीदने का दिया ऑफर तो X पर मची जंग!

SpaceX और X जैसी नामचीन कंपनी के मालिक एलन मस्क अब ChatGPT मेकर OpenAI को भी खरीदना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि मस्क ने प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर का प्रपोजल दिया है। जिसे मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के माध्यम से सोमवार को OpenAI के बोर्ड के सामने रखा गया।
इस प्रपोजल पर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का भी रिएक्शन देते हुए एलन मस्क को ही एक डील ऑफर कर दी है, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गयी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की माने तो, एलन मस्क 97.4 बिलियन डॉलर की रकम के बदले OpenAI को खरीदना चाहते हैं।उन्होंने यह ऑफर OpenAI के बोर्ड के सामने रखा है। बता दें कि मस्क के इन्वेस्टमेंट ग्रुप की तरफ से ChatGPT मेकर को भी ऑफिशियली यह ऑफर दिया गया है। हालांकि, OpenAI ने इस ऑफर को स्वीकार करने से मना कर दिया है।
सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के ऑफर को खारिज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा "नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम एक्स (पूर्व में ट्विटर) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे'।
ऑल्टमैन के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने सैम को धोखेबाज करार करते हुए उन्हें एक नया नाम दिया 'स्कैम ऑल्टमैन'।रिपोर्ट की माने तो मस्क के इस ऑफर का सपोर्ट xAI के साथ-साथ वैलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल, एटराइड्स मैनेजमेंट, वी कैपिटल और एंडेवर के सीईओ एरी इमानुएल सहित कई इन्वेस्टर्स कर रहे हैं।
एलन मस्क OpenAI के फाउंडिंग मेंबर में से एक रह चुके हैं। मस्क ने 2015 में ऑल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI की नींव रखी थी। 2019 में मस्क के कंपनी छोड़ने से पहले यह संस्था एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन थी।
इस कंपनी से अलग होने के बाद मस्क समय समय पर OpenAI पर सवाल भी खड़े करते रहे हैं। मस्क का मानना है कि OpenAI को नॉन-प्रॉफिट कंपनी के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन इसे लाभ कमाने वाली कंपनी बनाकर और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके अपने मूल मिशन को धोखा दिया गया है।
What's Your Reaction?






