Abu azmi: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान से देश में भूचाल आ गया था। अबू आजमी ने पिछले दिनों औरंगजेब की तारीफ की थी, जिसके बाद जमकर बवाल मचा था और विवाद बढ़ने पर अबू आजमी को विधानसभा से सस्पेंड भी कर दिया गया था। लेकिन आजमी के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने संभाजी महाराज को लेकर बयान दिया है।
संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
दरअसल, संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर अबू आजमी ने उनकी तारीफ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आजमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मराठी में लिखा, "स्वराज्य के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ"
आपको बता दें, पिछले दिनों अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ कर उन्हें अच्छा बादशाह बताया था। उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया था। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना कर उनपर संभाजी महाराज का आपमान का आरोप भी लगाया था।