भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह करने जा रहे शादी! पता है तीसरी पत्नी कौन है?
पवन सिंह की मां ने कहा 2025 में हल्ला मचेगा

भोजपुरी अभिनेता और नेता पवन सिंह की निजी लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में है. और इस बार चर्चा है कि पवन सिंह तीसरी शादी कर सकते हैं. इसकी चर्चा बीती 5 जनवरी की पवन सिंह के जन्मदिन के बाद आई तस्वीरों से हुई, जिसमें एक्ट्रेस चांदनी सिंह हाथों में मेहंदी और लाल साड़ी में पवन सिंह के जन्मदिन में शामिल हुई थी. सोशल मीडिया पर चांदनी सिंह से ही पवन सिंह की तीसरी शादी के कयास लगाए जा रहे है.
पार्टी में पवन सिंह की मां और चांदनी एक साथ ही रही, ख़बरों के मुताबिक़ पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने भी बेटे पवन सिंह के लाइफ में नई शुरुआत के संकेत दिए है, उन्होंने कहा है कि कहा 2025 में हल्ला मचेगा.
चांदनी भी सोशल मीडिया पर लगातार पवन सिंह के साथ वाली फोटो शेयर कर रही हैं. चांदनी सिंह और पवन सिंह की शादी की खबरें लगातार चल रही है लेकिन इनका अभी तक दोनों में से किसी ने कंफ़र्म या खंडन नहीं किया है.
What's Your Reaction?






