Satyendra Das: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का निधन, 3 फरवरी को हुआ था ब्रेन हेमरेज

Feb 12, 2025 - 15:41
Feb 12, 2025 - 15:45
Satyendra Das: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का निधन, 3 फरवरी को हुआ था ब्रेन हेमरेज
सत्येन्द्र दास

Satyendra Das: अयोध्या रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का आज 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बुधवार सुबह 7 बजे उन्होंने लखनऊ PGI में अंतिम सांस ली । बीते 3 फरवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद अयोध्या से लखनऊ PGI रेफर कर दिया गया था। 

आचार्य सत्येन्द्र दास (Satyendra Das) का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए अयोध्या में उनके आश्रम सत्य धाम गोपाल मंदिर में रखा जाएगा। सत्येन्द्र दास पिछले 32 वर्षों से अयोध्या रामजन्मभूमि मन्दिर में अपनी सेवा दे रहे थे। 6 दिसम्बर 1992 में जब बाबरी कांड हुआ था तब उस वक्त वे अपनी गोद में रामलला को लेकर भागे थे।


सत्येंद्र दास (Satyendra Das) का जन्म  20 मई 1945 को संतकबीरनगर जिले में हुआ था। संतकबीरनगर की दूरी अयोध्या से 98 किलोमीटर है। वे बचपन से ही भक्ति भाव में विश्वास रखते थे। जब वह छोटे थे तो उनके पिता अकसर अयोध्या जाया करते थे, वह भी अपने पिता के साथ बचपन के दिनों में अयोध्या घूमने जाया करते थे। 

 पिता के साथ ये भी अभिराम जी के आश्रम में आने लगे थे। अभिराम दास वह व्यक्ति थे जिन्होंने राम जन्मभूमि में 22-23 दिसंबर 1949 में गर्भगृह में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता जी की मूर्तियों के प्रकट होने का दावा किया था और इन्हीं मूर्तियों के आधार पर रामजन्मभूमि के लिए आगे की लड़ाई लड़ी गई। 

सत्येन्द्र दास (Satyendra Das) मूर्तियों के प्रकट होने के दावे और अभिराम दास जी की रामलला के प्रति सेवा देखर उनसे काफी प्रभावित थे। अभिराम दास से ही प्रभावित होकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। सत्येन्द्र दास ने साल 1958 में ही अपना घर छोड़ दिया था। उनके परिवार में दो भाई और एक बहन थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow