13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का ध्वज..प्रयागराज की बेटी ने बैंकॉक में किया कमाल

अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में बनाया कीर्तिमान, और बोलीं- ‘मेरा भारत महान’

Jan 10, 2025 - 12:49
Jan 10, 2025 - 13:04
13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का ध्वज..प्रयागराज की बेटी ने बैंकॉक में किया कमाल

प्रयागराज की रहने वाली लड़की अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की लाइसेंस 'C' स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। 8 जनवरी को बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का झंडा लहराते हुए स्काई डाइविंग की। देखें तस्वीरें

इस साहसिक प्रदर्शन के माध्यम से अनामिका ने दुनियाभर के लोगों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

कुंभ शुरू होने से पहले अनामिका ने 'दिव्य-कुंभ भव्य-कुंभ' का संदेश आकाश से दिया। जिससे उन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया है। अनामिका की इस उपलब्धि पर देश-विदेश से बधाई संदेश का तांता लगा हुआ है। 

राम मंदिर का ध्वज भी आकाश में लहराया

अनामिका ने इससे पहले 22 जनवरी 2024 को अनामिका ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए "जय श्री राम" व श्रीराम मंदिर के ध्वज के साथ 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। यह प्रदर्शन भी बैंकॉक में किया गया था। देश में सुविधाओं की कमी के कारण अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow