BSP: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ी कार्रवाई की है। अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस फैसले की जानकारी खुद मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. अशोक सिद्धार्थ के साथ ही नितिन सिंह को भी पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी के अनुसार दोनों ही नेताओं को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद गुटबाजी गतिविधियों में वे लिप्त पाए गए. इसी वजह से पार्टी ने अपने हित को देखते हुए फैसला लिया है।
मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी
मायावती ने ट्वीट कर लिखा,"बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।"