कौन है ये सुंदरी? रीयल या रील साध्वी? सबसे सुंदर साध्वी के बारे में पूरा सच पढ़िये

सोशल मीडिया पर महाकुंभ में आई एक साध्वी के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये फर्जी साध्वी है और इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए साध्वी के वेश में अपने वीडियो डाल रही है.
टॉप इन्वेस्टिगेशन की टीम ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की पड़ताल की और उसमें जो सच्चाई निकलकर सामने आई वो बेहद चौकाने वाली है. जिस महिला पर सोशल मीडिया पर फर्जी साध्वी होने का आरोप लगाया जा रहा है वो दरअसल में एक पूर्व एंकर है और सच में साध्वी है.
टॉप सीक्रेट पर सुंदर साध्वी का पूरा सच
इन साध्वी का नाम एंकर हर्षा रिछारिया है, जो निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. हर्षा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी की शिष्य है. हर्षा अभी उत्तराखंड में रह रही हैं लेकिन ये एमपी के भोपाल की रहने वाली हैं.
इंस्टाग्राम पर है हिट है हर्षा
इंस्टाग्राम पर हर्षा के करीब पौने सात लाख फॉलोअर्स हैं. इस समय सोशल मीडिया पर हर्षा के वीडियो वायरल हो रहे है. सोशल मीडिया पर लोग हर्षा को सबसे सुंदर साध्वी की बता रहे हैं.
एंकर और एक्ट्रेस
हर्षा का कहना है कि वो अभिनेत्री के साथ साथ एंकर भी हैं और अभी साध्वी जीवन के साथ-साथ शादियों में एंकरिंग करती हैं.
हर्षा का इंस्टाग्राम पेज
https://www.instagram.com/host_harsha?igsh=d29lcGxmajg0enIx
What's Your Reaction?






