महाकुंभ में योगी सरकार के इस मंत्री ने बनाया अद्भुत रिकार्ड

Mar 5, 2025 - 12:27
Mar 5, 2025 - 13:03
महाकुंभ में योगी सरकार के इस मंत्री ने बनाया अद्भुत रिकार्ड
Nand Gopal Gupta Nandi
Nand Gopal Gupta Nandi: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में कई पुराने रिकार्ड टूटे तो कई नए रिकार्ड बने भी हैं। इस रिकार्ड टूटने और बनने में एक ऐसा भी रिकार्ड बना है जिसे जानना बहुत जरूरी है। ये रिकार्ड दर्ज है योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के नाम।  मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने का अद्भुत रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने  21 से अधिक बार संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। उन्‍होंने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल,मंत्रियों व अन्य विशिष्ट अतिथियों का महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्वागत,अभिनंदन व आगवानी की और उनके साथ संगम में डुबकी लगाई। 

सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित महाकुंभ की दिव्यता, भव्यता, प्रबंधन, व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सराहा। इस बीच संगम में मंत्री नंदी ने 21 से अधिक बार पुण्य की डुबकी लगाई।

सबसे पहले 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के अवसर पर  उन्होंने  पूर्व महापौर के साथ संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। उसके बाद 14 जनवरी, 18 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ, 21 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ भी पुण्य स्नान किया।
माैनी अमावस्‍या पर सपर‍िवार लगाई डुबकी 

22 जनवरी को सीएम के  नेतृत्व में आयोजित कैबिनेट बैठक में सम्मिलित होने के साथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ उन्‍होंने संगम स्नान किया। 24 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, 27 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर सपरिवार उन्होंने संगम में स्नान किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow