डिजिटल पेमेंट करते वक्त नकली QR कोड को कैसे पहचानें?

नकली क्यूआर कोड से खुद के साथ फ्रॉड होने से कैसे बचें... इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

Jan 14, 2025 - 14:27
डिजिटल पेमेंट करते वक्त नकली QR कोड को कैसे पहचानें?

डिजिटल पेमेंट आज के दौर में आम हो गई है.. चाहे दुकानदार हो या पनवाड़ी.. हर छोटी-छोटी पेमेंट भी डिलिटल तरीके से की जाती हैं.. जिसमें PhonePe, Google Pay और Paytm को माध्यम बनाकर उनके क्यूआर कोड के पेमेंट की जाती है.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना वेरिवाइड क्यूआर कोड अकाउंट से आपको पेमेंट करना भारी पड़ सकता है। 

मध्य प्रदेश में एक एक स्कैम हुआ.. जिसमें आधा दर्जन दुकानदारों के स्कैनर को स्कैमर ने बदल दिया.. जिसके बाद भेजी गई रकम सीधा स्कैमर के खाते में आने लगी..जिसे लेकर मामला दर्ज हुआ और स्कैमर की पहचान की गई। यदि आपके साथ ऐसी घटना न हो तो उसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।

1 पेमेंट रिसीवर साउंड बॉक्स का इस्तेमाल

यदि आप पेमेंट लेते समय व्यस्त हैं तो साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें ताकि तेज आवाज के साथ की गई पेमेंट का पता लगाया जा सके।ल


2.QR कोड पेमेंट से पहले करें वेरिफाई

पेमेंट करते वक्त दुकानदार से उसका नाम वेरिवाई करें। जिससे अगर क्यूआर कोड गलत है तो समय रहते आप स्कैम होने से बच सकते हैं


3. गूगल लैंस से पहचानें गलत क्यूआर कोड

क्यूआर कोड को लेकर अगर आपको संदेह है तो गूगल लेंस से क्यूआर कोड स्‍कैन करना चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि  यूआरएल कहां रीडायरेक्ट हो रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow