IndvsNz: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए ICC ने जारी किए अंपायरर्स के नाम

Mar 7, 2025 - 12:40
IndvsNz: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए ICC ने जारी किए अंपायरर्स के नाम
IndvsNz:  9 मार्च रविवार को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा कर दी है।

अंपायर जगत के दो प्रतिष्ठित नाम ऑस्‍ट्रेलिया के पॉल रीफील और इंग्‍लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को आईसीसीने मैदानी अंपायर्स की जिम्‍मेदारी सौंपी है। तीसरे अंपायर की जिम्‍मेदारी जोएल विलसन को सौंपी गई है। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका में होंगे। 

बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्‍की की थी। वहीं, न्‍यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई है। अब आगामी 9 मार्च को दुबई में दोनों टीम का मुकाबला है। 

फाइनल मुकाबले के अंपायरर्स

  • मैदानी अंपायरर्स - पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • थर्ड अंपायर - जोऐल विलसन
  • चौथे अंपायर - कुमार धर्मसेना
  • मैच रेफरी - रंजन मदुगले
आपके जानकारी के लिए बात दूं कि,  भारतीय टीम 12 मार्च से दुबई में ठहरी हुई है और यहां की तीनों पिचों पर मैच खेल चुकी है। वहीं, न्‍यूजीलैंड को लाहौर से दुबई पहुंचना पड़ रहा है क्‍योंकि उसने दूसरा मैच लाहौर में ही खेला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow