सावधान सावधान सावधान! महाकुंभ में ‘फर्जी’ साधू-साध्वियों से सावधान
पहले शाही स्नान से पहले महामंडलेश्वर की ‘फर्जी’ साध्वी वायरल हो गई.

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. महाकुंभ में देश भर से एक से बढ़कर साधु, संत, साध्वी पहुंचे है. महाकुंभ कई साधु, संत, साध्वी ऐसे भी आए हैं, जो अपनी अलग पहचान, वेशभूषा, संकल्प के लिए श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए है.
लेकिन क्या आप जानते है कि इसी कुंभ में फर्जी या कहें की महा फर्जी साधु, संत, साध्वी भी आ गए हैं जो रूप तो सन्यासियों जैसा धारण किए है लेकिन असल में वो है महा फर्जी. सोशल मीडिया पर किए जा रहे एक दावे के मुताबिक ऐसी ही एक साध्वी से मिलिए जो ख़ुद को उत्तराखंड के महामंडलेश्वर का शिष्य बताती है लेकिन उसकी हकीकत क्या है ये आप वायरल हो रहे वीडियो में ख़ुद ही देख लीजिए.
दावे मुताबिक़ ये महिला जो महाकुंभ में साध्वी के वेश में पहुंची हुई है वो दरअसल में इंस्टाग्राम की एक इंफ्लूएंसर है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ये महिला इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर, व्यूज बढ़ाने और ज्यादा पैसे कमाने के लिए कुंभ के मेले में रूप बदलकर वेश बदलकर आई है. टॉप सीक्रेट की टीम इस दावे की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन आपसे ये अनुरोध करती है कि फर्जी साध्वियों, साधुओं से बचकर जरूर रहें.
एक्स पर वायरल वीडियो को देखें:
What's Your Reaction?






