Tulsi Gabard on Tariif : टैरिफ धमकी पर गबार्ड का बड़ा बयान, कहा- टॉप लेवल पर बात जारी है

Mar 17, 2025 - 17:13
Tulsi Gabard  on Tariif : टैरिफ धमकी पर गबार्ड का बड़ा बयान, कहा- टॉप लेवल पर बात जारी है
Tulsi Gabard On Tariif
Tulsi Gabard On Tariif: रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच टॉप लेवल पर सीधी बातचीत हो रही है। गबार्ड ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैं लगातार  भारत सरकार के अधिकारियों से बात कर रही हूँ।  मुझे यह देखकर खुशी हुई कि भारतीय अधिकारी इस मामले को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखने के बजाय सकारात्मक ले रहे हैं।

अच्छे समाधान की तलाश

गबार्ड ने आगे कहा कि जैसे पीएम मोदी अपने देश की अर्थव्यवस्था और अपने लोगों के लिए उपलब्ध अवसरों को सर्वोत्तम हित में देख रहे हैं। ठीक उसी प्रकार राष्ट्रपति ट्रंप भी अमेरिकी लोगों और आर्थिक हितों को पूरा करने में जुटे हैं। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों इस मामले में बेहतरीन समाधान की तलाश में हैं।

टॉप लेवल पर चल रहा सीधा संवाद

तुलसी गबार्ड ने कहा कि सबसे सकारात्मक बात यह है कि हम दोनों ही देशों के पास ऐसे नेता हैं, जिन्हें मुद्दों की सामान्य समझ है और अच्छे समाधान की तलाश में हैं। सीधा संवाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर चल रहा है। मगर विभिन्न सचिवों और कैबिनेट सदस्यों के बीच यह तय करने में अहम होगा कि आगे का रास्ता कैसा होगा? मैं व्यक्तिगत रूप से उत्साहित हूं क्योंकि भारत और अमेरिका में निजी क्षेत्र में गहरी दिलचस्पी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow