Iraq Military Action: सीरिया का ISIS चीफ अबू खदीजा मार गया

Iraq Military Action: इराकी सेना ने एक सैन्य अभियान में ISIS के सीरिया प्रमुख अबू खदीजा को मार गिराया है। इसकी पुष्टि इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को की। इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिका के नेतृत्व ने भी सहयोग दिया।
पीएम सुदानी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'अबू खदीजा इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था।'
कभी इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला ISIS अब एक बार फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहा है। साल 2014 में अबू बक्र अल-बगदादी ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से में खिलाफत का ऐलान किया था, लेकिन 2019 में वह अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में मारा गिराया गया । इसके बाद संगठन का पतन होना शुरू हो गया।
सितंबर 2024 में ISIS के 37 आतंकी मारे गए थे
पिछले साल सितंबर में अमेरिका ने सीरिया में ISIS और अलकायदा से जुड़े आतंकी ग्रुप्स के ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में कुल 37 आतंकी मारे गए। अमेरिकी सेना ने बताया था कि उन्होंने सीरिया में दो अलग-अलग दिन ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
US सेंट्रल कमांड के मुताबिक 16 सितंबर को मध्य सीरिया में ISIS के ट्रेनिंग सेंटर पर एयरस्ट्राइक की गई थी। इस एयरस्ट्राइक में 28 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद 24 सितंबर को उत्तरी पश्चिमी सीरिया में हमला किया गया जिसमें अलकायदा ग्रुप के 9 आतंकी मार गिराए गए। अमेरिकी सेना के मुताबिक हमले में अलकायदा संगठन से जुड़ा हुर्रस अल-दीन का एक टॉप कमांडर ‘अब्द-अल-रऊफ’ मारा दिया गया है। वह सीरिया में मिलिट्री ऑपरेशन्स की देखरेख कर रहा था।
सीरिया में ISIS और अमेरिका के बीच संघर्ष क्यों छिड़ा है
सीरिया एक मुस्लिम बहुल देश है, यहाँ पर 74% सुन्नी और 10% शिया मुसलमानों की आबादी है। वॉइस ऑफ अमेरिका के मुताबिक फरवरी 1966 में सीरिया में तख्तापलट हुआ। उस समय सीरिया के वायु सेना कमांडर हाफिज अस असद भी इसमें शामिल थे। तख्तापलट के बाद हाफिज को सीरिया का रक्षा मंत्री बना दिया गया।
चार साल बाद 1970 में हाफिज असद ने एक और तख्तापलट किया और राष्ट्रपति सलाह हदीद को हटाकर उनकी जगह खुद ले ली। हाफिज असद ने बाथ पार्टी को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों को खत्म कर दिया। उन्होंने अपने विरोधियों को मरवा दिया और सत्ता में चुन-चुनकर शियाओं को जगह दी।
What's Your Reaction?






