Waqf Bill: वक्फ बिल परलोकसभा और राज्यसभा के नंबर गेम में कौन आगे?

उधर, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने दावा किया कि विधेयक के पक्ष में सिर्फ एनडीए ही एकजुट नहीं है, बल्कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के भी कई सांसदों ने इसका समर्थन करते हुए जल्द बिल पेश करने की मांग की है।
जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली जेपीसी रिपोर्ट के बाद इस बिल को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है। अब सरकार इसे फिर से संसद में लाने जा रही है, जिसे पास करवाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
क्या है संसद का नंबर गेम?
- लोकसभा की बात करें तो यहां एनडीए का बहुमत है। सदन की वर्तमान स्ट्रेंथ 542 की है और भाजपा के 240 तो एनडीए के 293 सांसद हैं। इसी बहुमत के कारण 272 का जादुई आंकड़ा पार करना सरकार के लिए काफी आसान है।
- दूसरी ओर विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों की संख्या 233 है। चंद्रशेखर 'रावण', शिरोमणि अकाली दल के सांसद और अन्य कुछ पार्टियां हैं जो किसी गठबंधन के साथ नहीं है।
- दूसरी ओर 236 सदस्यों वाले राज्यसभा में भाजपा के पास 98 सांसद और एनडीए के 115 सांसद हैं। वहीं, छह मनोनीत सांसद भी सरकार का साथ देते रहे हैं। इस हिसाब से सरकार के पास 121 का नंबर है, जो जरूरी 119 से ज्यादा है।
- वहीं, कांग्रेस के 27 सांसद और बाकी इंडिया गठबंधन के 58 सदस्य हैं। इस हिसाब से इंडिया गठबंधन के पास 85 सांसद हैं। दूसरी ओर बीजेडी के सात, वाईएसआर कांग्रेस के 9, एआईएडीएमके के 4 सांसद हैं। कुछ छोटे दल और निर्दलीय मिलाकर 3 सदस्य ऐसे हैं, जो किसी गठबंधन के साथ नहीं हैं।
What's Your Reaction?






