Steve Smith: ODI क्रिकेट से स्मिथ का सन्यास

Mar 5, 2025 - 13:33
Mar 5, 2025 - 13:38
Steve Smith: ODI क्रिकेट से स्मिथ का सन्यास
Steve Smith

Steven Smith ODI Retirement: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को दुबई में भारत से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमाइफाइनल  मैच में मिली हार के बाद  वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई।

इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका Steve Smith  ने दिया है। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 में आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Steve Smith ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह शानदार सफर रहा और मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस जर्नी को शेयर किया।

स्टीव स्मिथ लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलेंगे? 
Steve Smith ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ खेला। दुबई में भारत से 4 विकेट से मिली हार के बाद उनकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर समाप्त हो गया। स्मिथ टेस्ट और टी20 चयन के लिए आगे भी उपलब्ध रहेंगे। माना जा रहा है कि स्मिथ लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनना चाहते हैं। ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में  क्रिकेट खेला जाएग। 35 वर्षीय स्मिथ ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने फैसले के बारे में टीम के साथियों को बताया और आज कहा कि ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय आ गया है।

स्टीव स्मिथ का वनडे करियर

  • मैच- 170 
  • पारी- 154
  • रन- 5800
  • उच्च स्कोर- 164
  • औसत- 43.28
  • स्ट्राइक रेट- 86.96
  • शतक- 12
  • अर्द्धशतक- 35

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow