Abu Katal: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी और हाफ़िज़ सईद का करीबी अबू कताल मारा गया

Abu Katal: लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी और हाफ़िज़ सईद का करीबी अबू कताल शनिवार रात पाकिस्तान में मारा गया। पंजाब जिले में अनजान हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
अबू कताल वही शख्स है जिसने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था। कताल LeT का अहम सदस्य था और जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता था। जम्मू कश्मीर में उसके नतरित्व में की आतंकी घटना को अंजाम दिया गया।
पिछले साल 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर जो हमला हुआ था उसमे भी कताल का हाथ था। इसमें 10 लोगों की जान गई थी।
हाफिज सईद के मरने की भी खबरें आईं, खंडन हुआ
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि इस गोलीबारी में हाफिज सईद भी मारा गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जब अबू कताल अपनी कार से झेलम इलाके से गुजर रहा था, तो बाइकसवारों ने कार पर ओपन फायर कर दिया। इस हमले में अबू कताल मारा गया, जबकि कार में मौजूद हाफिज सईद भी घायल हुआ था। बाद में उसकी भी जान चली गई। हालांकि इन दावों का खंडन कर दिया गया है। इन खबरों को अफवाह बताकर इसपर विराम लगा दिया गया है।
पिछले साल आतंकियों ने रियासी में बस पर ओपन फायर किया था
9 जून 2024 को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया था। इस ओपन फायर हमले में ड्राइवर घायल हुआ था और उसका बस से कंट्रोल खो गया था। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की साजिश में कताल का नाम आया था।
What's Your Reaction?






