शिवांगी सिन्हा को मिला संस्कृति मंत्रालय से प्रोत्साहन

दिल्ली: सांस्कृति मंत्रालय के अधीन साहित्य अकादमी ने देश के नए कवि एवं साहित्यकार युवक एवं युवतियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कुछ चुनिंदा युवक कवियित्रों को अपनी कविताएँ पढ़ने के लिए आमंत्रित किया गया.
साहित्य अकादमी ने यह आमंत्रण पैट्रन के समारोह ( फेस्टिवल ऑफ़ लेटर्स ) जो की 7 से 12 मार्च के बीच में करवाया गया था , सुश्री शिवांगी ने दिल्ली विश्व विद्यालय के एलएसआर college से अंग्रेज़ी में मास्टर्स प्राप्त करने के बाद कोच फाउंडेशन यूएई में writer के रूप में काम कर रहीं है । इसी दौरान उन्होंने अपनी पहली पुस्तक black dhalias का प्रकाशन करवाया । ये प्यार से प्रेरित है और उन्होंने यह पुस्तक का श्रेय अपनी माता को दिया है । उन्होंने ने कहा के वह स्कूल और कॉलेज के बच्चों को रीडिंग और स्टोरी telling का स्किल प्रदान करना चाहती है । जल्दी ही एक वेबसाइट और उसके लिए एक program तयार करेंगी उन्होंने साहित्य अकादमी एवम् साहित्य मन्त्रालय की प्रशंसा करते हुए कहा के इस अफ़सर के लिए वह भारत सरकार के आभारी है के वह उन जैसे युवतियों को अपनी प्रतिभा प्रदान करने के अवसर दिया , उन्होंने कहा उनका स्टोरी टेलिंग के skill को बढ़ावा देने का प्रयास जारी रहेगा और इसीलिए अच्छे इंस्टीट्यूट्स से अपील की आगे बड़ें और इस स्किल को मौक़ा दें , मुख्य अतिथि श्री चंद्र भान ख्याल ने उनकी कविताओं के सरहाना की
What's Your Reaction?






