ऑस्कर 2025 में स्कार्लेट ज़ॉनसन को बड़ी जिम्मेदारी

Feb 12, 2025 - 17:02
ऑस्कर 2025 में स्कार्लेट ज़ॉनसन को बड़ी जिम्मेदारी

 दुनिया का सबसे ख्याति प्राप्त अवॉर्ड समारोह द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस यानी ऑस्कर 2025 के प्रेजेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी गयी है. ऑस्कर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट जनवरी में ही जारी कर दी गयी थी जिसके बाद मार्च में विजेताओं की घोषणा होने वाली है.  

विजेताओं की लिस्ट को जारी करने से पहले 11 फरवरी को ऑस्कर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस साल के प्रेजेंटेर्स की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट सेकंड स्लेट के प्रेजेंटेर्स के लिए जारी किया गया है. इस बाद जो सेकंड स्लेट में ऑस्कर के स्टेज पर प्रेजेंटर्स के रूप में नजर आएंगे वो हैं-  हैली बेरी, पेनेलोप क्रूज, एली फैनिंग, व्हूपी गोल्डबर्ग, स्कार्लेट जॉनसन, जॉन लिथगो, एमी पोहलर, जून स्क्विब और बोवन यांग.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow