बिग बॉस 18 का बड़ा सीक्रेट रिवील.. क्या फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट होंगे बेघऱ ?

बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी पड़ाव में चल रहा है.. ऐसे में 3 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस से बाहर हो सकते हैं

Jan 9, 2025 - 18:03
बिग बॉस 18 का बड़ा सीक्रेट रिवील.. क्या फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट होंगे बेघऱ ?

जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18‘ में फिनाले नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे  कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। फिनाले से पहले कई शॉकिंग एविक्शन होंगे। अभी घर में 9 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं।

ऐसे में खबर आ रही है कि जल्द ही श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) का एविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते श्रुतिका मिड वीक एविक्शन में आउट हो जाएंगी। उसके बाद भी घर में 8 कंटेस्टेंट्स रह जाएंगे, लेकिन फिनाले में तो कोई 5 ही जा पाएंगे। ऐसे में टॉप 5 से पहले 3 कंटेस्टेंट्स को बेघर होना पड़ेगा तो वो तीन सदस्य कौन हैं आइए आपको बताते हैं


Shilpa Shirodkar
शिल्पा शिरोडकर का घर में खुद का कोई गेम नहीं है वो अभी तक शो में मेकर्स के सहारे से पहुंची हैं। शिल्पा का गेम बेहद कमजोर है और वो इस शो की सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं। विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के कंधों के सहारे अब तक शिल्पा खेल के इस पड़ाव तक तो आ गई हैं, लेकिन अब विवियन और करण से भी शिल्पा का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शिल्पा का सफर घर के अंदर जल्द खत्म होने वाला है


Eisha Singh
ईशा सिंह वैसे पहले से ही कलर्स के साथ काम कर रही हैं...लेकिन अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ लव एंगल के अलावा उनका कोई और साइड घर के अंदर नजर नहीं आ रहा है, वैसे रिश्ता उनका रजत के साथ भी भाई का है लेकिन फिर भी ईशा का कोई गेम घर के अंदर नजर नहीं आ रहा..इसके अलावा इस शो में ईशा की इमेज भी खराब हुई है। टीवी पर एक प्यारी सी लड़की की इमेज बनाने वाली ईशा इस शो में विलेन बनकर रह गई हैं। उन्हें शो में ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है जिसे देख कर लग रहा है कि उनका बिग बॉस जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता

Chahat Pandey
घर के अंदर जो तीसरी फीमेल कंटेस्टेंट हैं वो चाहत पांडे हैं। शुरु से लेकर आखिर तक चाहत पांडे किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं रही हैं। लेकिन उनके साथ रजत दलाल के की दोस्ती को जनता ने बहुत सराहा है..सोशल मीडिया पर राहत# भी काफी चला लेकिन कुछ समय बाद चाहत और रजत की लड़ाई हो गई... और अब चाहत पांडे बहुत अकेली नजर आ रही हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि चाहत पांडे भी टॉप 5 की रेस से बाहर होती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो चाहत शो में सोलो प्लेयर रही हैं और स्ट्रॉन्ग प्लेयर बनकर आगे बढ़ रही हैं। लेकिन बाकी प्लेयर्स के सामने वो फिर भी कमजोर ही लगती हैं। ऐसे में अगले नॉमिनेशन में उन्हें शो से आउट होने के काफी ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow