कांग्रेस की मीटिंग में भड़के कमलनाथ और दिग्विजय
भरी मीटिंग में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई

सोमवार को एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई थी लेकिन इस मीटिंग की जो जानकारी अब सामने आई है उसने मध्य प्रदेश कांग्रेस में आपसी कलह की कलई खोल कर रख दी है. मीटिंग में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भरी मीटिंग में कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई और जिसका समर्थन एक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता विपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए थे.
कमलनाथ का सीधा आरोप, अब मुझसे कुछ नहीं पूछा जाता
मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इतने नाराज हो गए कि उन्होंने संगठन पर सीधा आरोप लगाया कि उनसे अब कुछ पूछा नहीं जाता और तो और मीटिंग की जानकारी नहीं दी जाती है, उन्हें अखबारों से पता चलता है कांग्रेस की बैठक थी
दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को निशाने पर लिया
मीटिंग में एक्स CM दिग्विजय सिंह की भी नाराजगी भी खुलकर सामने आई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब बिना एजेंडे के बैठकें बुला ली जाती हैं, दिग्विजय और कमलनाथ ने बिना सीनियर्स से पूछे नियुक्तियां होने का आरोप भी लगाया
What's Your Reaction?






