Mhow Violence: रविवार रात दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद इंदौर जिले के महू इलाके में जमकर बवाल मचा। जीत के बाद महू में मैच जीतने के बाद विजयी जुलूस निकाला गया जिसपर पथराव और आगजनी की गई। उपद्रव करने वाले अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कुछ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया गया है।
हिरासत में लिए गए 13 लोग
आपको बता दें कि जैसे ही जश्न की रैली एक मस्जिद के पास पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। कई दुकानों में आग लगा दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से असमाजिक तत्वों को पहचान कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है। उपद्रव के बाद पूरी रात कलेक्टर और पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति को कंट्रोल करने में लगे रहे। सुबह शहर में स्थिति सामान्य हुई , बाजार भी खुले। इधर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पथराव के विरोध में आज बाजार बंद का आह्वान किया है।