Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर से जाम, सीएम का आदेश सड़क पर उतरे अधिकारी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज शुक्रवार को फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। सुबह 10 बजे तक 40.02 लाख लोगों ने स्नान किया है। 3 दिन बाद आज एक बार फिर से प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है। सुलेमसराय इलाके में 1 किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी है।
नैनी ब्रिज पर भी सुबह से 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें तभी आगे की ओर बढ़ें।
कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर फिर से भारी भीड़ उमड़ सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें।
योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। अगर जाम लगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार कि समस्या होगी तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी।
इधर, गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ लाया गया। यहां उनको ICU में रखा गया है। फिर वहाँ से एयरलिफ्ट कर उन्हें AIIMS दिल्ली भेजा गया।
आज महाकुंभ का 33वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ में 49.14 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज नहाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ छु सकता है।
What's Your Reaction?






