कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म Emergency के सीन काटे जाने पर किया रिएक्ट

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक्साइटेड हैं. लंबे इंतजार के बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Jan 8, 2025 - 15:03
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म Emergency के सीन काटे जाने पर किया रिएक्ट

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. अब कंगना रनौत ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा फिल्म इमरजेंसी से कुछ हिस्से को हटाने के आदेश पर रिएक्ट किया है. कंगना ने IANS से बातचीत में बताया कि एक निर्देशक के तौर पर वो ओरिजनल प्लॉट वाली फिल्म ही चाहती थीं. हालांकि, वो (CBFC) के फैसले को स्वीकार करती हैं. इस फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं और वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार फिल्म को लेकर पोस्ट भी कर रही हैं

फिल्म पर कंगना का बयान
 'मैं चाहती थी कि इसका पूरा वर्जन आए. लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने इतिहास के कुछ एपिसोड को पूरी तरह से हटा दिया और ये फैक्ट कि ये मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है, एक तरह से ये इस बात का प्रमाण है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

कंगना ने ये भी कहा

कहानी पूरी तरह से बरकरार है. फिल्म का मैसेज पूरी तरह से बरकरार है, जो देशभक्ति है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसने बड़ी कहानी को प्रभावित किया है. लेकिन अगर उन्होंने इसे शूट किया है तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा.

आपको बता दें कि ये फिल्म 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है. जिसमें कंगना रनौत बतौर इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow