क्या भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? चीन के वायरस की इंडिया में इंट्री, बेंगलुरु में मिलें 2 केस

बच्चों की नहीं है कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री, सरकार ने कहा चिंता की बात नहीं

Jan 6, 2025 - 14:16
क्या भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? चीन के वायरस की इंडिया में इंट्री, बेंगलुरु में मिलें 2 केस

दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक फैला दी है. इस वायरस के बेंगलुरु में दो मामले सामने आए हैं. दोनों केस कर्नाटक में मिले हैं.आठ महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची में एचएमपीवी डिटेक्ट किया गया. ये दोनों बच्चे बेंगलुरु के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इनकी कोई भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. तीन साल का बच्चा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है जब कि आठ महीने की बच्ची में रविवार को वायरस मिला. उधर केंद्र सरकार ने कहा किया है कि भारत सहित दुनियाभर में एचएमपीवी के केस पहले से ही सामने आ रहे हैं. लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है.

देश में मिले HMPV के दो केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों या सांस लेने में तकलीफ वाली बीमारियों के मामले सामान्य स्तर पर ही हैं। HMPV वायरस दुनिया भर में पहले से ही मौजूद है और इससे जुड़ी बीमारियों के मामले कई देशों में देखे गए हैं। हालांकि, भारत में ICMR और IDSP नेटवर्क द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रमुख लक्षण
HMPV के लक्षण आमतौर पर अन्य सामान्य सर्दी वायरसों के लक्षणों के समान होते हैं। इनमें शामिल हैं:
खांसी: यह आमतौर पर सूखी खांसी होती है जो बाद में बलगम के साथ गीली खांसी में बदल सकती है।
बुखार: हल्का से मध्यम बुखार होना आम है।
नाक बहना: नाक से पानी या गाढ़ा पदार्थ निकलना।
गले में खराश: गले में जलन या दर्द होना।
सांस लेने में कठिनाई: विशेषकर शिशुओं और छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
थकान: शरीर में कमजोरी महसूस होना।
मांसपेशियों में दर्द: शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द होना।

भारत भी अलर्ट मोड पर
चीन में कोविड जैसे एचपीएमवी वायरस के कारण भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है. महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इतना ही नहीं, केरल और तेलंगाना की सरकारों ने भी कहा कि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर मामले आने की खबरों पर वे बारीकी से नजर रख हुए है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें. अधिकारियों को सर्दी-खांसी के मरीजों का नियमित सर्वे करने का आदेश दिया गया. स्वच्छता नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow