महाकुंभ में तैयार हो रहा CM योगी आदित्यनाथ का 'महाराजा' टेंट? पढ़िए खासियत

महाराजा टेंट में नाथ संप्रदाय के संत रुकेंगे

Jan 5, 2025 - 17:48
Jan 5, 2025 - 17:54
महाकुंभ में तैयार हो रहा CM योगी आदित्यनाथ का 'महाराजा' टेंट? पढ़िए खासियत

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अखाड़ों का संगमनगरी में पहुंचना जारी हैं. सभी अखाड़ों को टेंट लगाने के लिए जगह आवंटित की जा चुकी हैं. इस बार महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाराजा टेंट भी तैयार हो रहा है. महाराजा टेंट को सबसे आखिरी में तैयार किया जा रहा है. यह टेंट 8 बीघे में तैयार हो रहा है, जो कि नाथ संप्रदाय का सबसे विशाल टेंट होगा. इस टेंट में पंथ नाथ संप्रदाय के संत ठहरेगें. साथ ही सीएम योगी  आदित्यनाथ कैबिनेट के भोज का कार्यक्रम भी इसी टेंट में होगा.

महाराजा टेंट में नाथ संप्रदाय के संत रुकेंगे

महाकुंभ में 8 बीघे में फैला नाथ संप्रदाय का टेंट सबके आकर्षण का केंद्र है. क्योंकि इस टेंट को चार बड़े-बड़े जर्मन हैंगर बना रहे हैं. महाराजा टेंट में 56- 57 टेंट होंगे. जिसमें देशभर से आने वाले नाथ संप्रदाय के संत रहेंगे. संगम तट पर आठ तरह के टेंट से तंबुओं की नगरी बसती है। महाकुंभ के लिए टेंट सिटी तैयार है।साधु-संतों और संस्थाओं को प्रयागराज मेला प्राधिकरण सुविधाएं मुहैया कराता है।

2019 के कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कैबिनेट ने यहां भोजन किया था. वहीं, इस बार भी यह 21 जनवरी को यह प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में नाथ संप्रदाय का यहां विशाल टेंट बन रहा है इसलिए मंत्रियों के भजन की व्यवस्था यहीं पर होगी. संगम तट पर तंबुओं की अस्थाई नगरी बसाने के लिए आठ तरह के टेंट लगाए गए हैं। चार हजार हेक्टेयर में बसी इस नगरी में लगे इन टेंट की लंबाई, चौड़ाई और इनकी बनावट को देखकर इसमें रहने वाले लोगों की अहमियत का भी अंदाजा लगाया जाता है। आकार लेने पर ये स्थाई भवन को भी मात देते हैं। अखाड़ों सहित अन्य साधु-संतों और संस्थाओं को मेला क्षेत्र में जमीन और टेंट आदि सुविधाएं प्रयागराज मेला प्राधिकरण मुहैया करवाता है।

अभी नहीं तैयार हुआ है टेंट

अभी तक महाराजा टेंट को तैयार नहीं हुआ है. अब तक सिर्फ लोहे के पाइप का ढांचा ही बन पाया है. नाथ सांप्रदायिक के महासचिव मैतेई महाराज और इलाके के कॉरपोरेटर दोनों इस टेंट का काम देख रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर इस टेंट को तैयार कर लिया जाएगा. इस टेंट में सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे. साथ ही रुकने की उत्तम व्यवस्था भी होगी. छह साल पर लगने वाला कुम्भ हो या 12 साल बाद आने वाला महाकुम्भ या फिर हर साल आयोजित होने वाला माघ मेला, टेंट की आपूर्ति दशकों से लल्लू जी एंड संस की ओर से की जाती है। शहर में इस कंपनी के कई बड़े गोदाम हैं, जिनमें टेंट स्टोर कर रखे जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow