मोदी से पंगा लेना पड़ा महंगा,  जस्टिन टूडो देगें इस्‍तीफा!

डोमिनिक लेब्लांक हो सकते है कनाडा के नए पीएम

Jan 6, 2025 - 14:36
मोदी से पंगा लेना पड़ा महंगा,  जस्टिन टूडो देगें इस्‍तीफा!

भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी अब जाने वाली है. इसी तस्दीक खुद कनाडाई मीडिया ने की है. अखबार द ग्लोब एंड मेल की खबर के मुताबिक पीएम जस्टिन ट्रूडो आजकल में इस्तीफा दे सकते हैं. कनाडाई मीडिया के मुताबीक बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले ट्रूडो अपना पद छोड़ सकते हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ज्सटिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है. इसी के चलते वे इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं.

ट्रूडो सत्ता में कब आए?
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि लिबरल पार्टी को नया नेता मिलने तक ट्रूडो अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे या नहीं. दरअसल, ट्रूडो ने 2015 में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए सत्ता में कदम रखा था. उसके बाद 2019 और 2021 में भी उन्होंने अपनी पार्टी लिबरल्स को जीत दिलाई. लेकिन जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक, इस समय वह अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पॉइलीवर से 20 पॉइंट पीछे चल रहे हैं.

ट्रूडो की गद्दी छोड़ने की वजह?
यही वजह है कि लिबरल सदस्यों की ओर से उन पर इस्तीफा देने का प्रेशर है. उनके विरोध में खुलकर सांसद आ चुके हैं. उन्हें हटाने के लिए तो सिग्नेचर कैंपेन भी चल चुका है. बंद कमरे में उन पर सवालों की बौछार भी हो चुकी है. अब क्योंकि लिबरल पार्टी को लगने लगा है कि ट्रूडो के नेतृत्व में कनाडा में उनकी हार निश्चित है. इसलिए अब ट्रूडो की पीएम वाली कुर्सी जाने का खतरा पूी तरह मंडरा गया है.

कनाडा में कराए गए कई सर्वेक्षणों के अनुसार देश में अगर आज चुनाव होते हैं, तो ट्रूडो और उनकी पार्टी को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ सकता है। सर्वेक्षणों के अनुसार कनाडा में अगर आज चुनाव हुए, तो पियरे पोइलिवरे की लीडरशिप में कंज़र्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा भारी मतों से जीत दर्ज कर सकती है।

कौन ले सकता है ट्रूडो की जगह?
अखबार ग्लोब एंड मेल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभी यह साफ नहीं है कि ट्रूडो की जगह कौन लेगा। ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा है कि ट्रूडो ने हाल ही में अपने भरोसेमंद और सरकार में वित्तमंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ चर्चा की है कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow