एलन मस्क ने कही, प्रियंका चतुर्वेदी सही!
ब्रिटेन की नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहा पाकिस्तानी 'ग्रूमिंग गैंग'

ब्रिटेन की सियासत में भूचाल लाने वाले पाकिस्तानी 'ग्रूमिंग गैंग' की चर्चा अब भारत में भी होने लगी है. इसी ग्रूमिंग गैंग पर शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई एक पोस्ट पर एलन मस्क का रिप्लाई भारत से लेकर, अमेरिका, ब्रिटेन तक बहस का विषय बन गया है. आपको प्रियंका का वो पोस्ट और उस एलन मस्क के रिप्लाई के बारे में बताए उससे पहले पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग के बारे में जान लीजिये.
क्या है ग्रूमिंग गैंग?
ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के पुरुषों का एक गैंग ब्रिटिश लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है. ग्रूमिंग गैंग के लोग ब्रिटिश मूल की नाबालिग लड़कियों को पहले अपने जाल में फंसाते और उसके बाद उनके साथ रेप करके उन्हें नशे की नशे की लत लगा देते है.
प्रियंका चतुर्वेदी को एलन मस्क ने क्यों रिप्लाई दिया!
पाकिस्तान के इस गैंग को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर समेत कुछ लोग 'एशियन ग्रूमिंग गैंग' भी बता रहे हैं, इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई उनकी आपत्ति पर एलन मस्क ने भी अपनी सहमति जताई. प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, ब्रिटेन में ये एशियन ग्रूमिंग गैंग नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं. एशियाई लोगों को एक बहुत ही दुष्ट राष्ट्र के लिए क्यों दोषी ठहराया जाना चाहिए?’ शिवसेना UBT सांसद की इस बात पर एलन मस्क ने सहमति जताते हुए लिखा कि हां प्रियंका चतुर्वेदी की बात सही है.
What's Your Reaction?






