महाकुंभ में आएंगी iPhone के मालिक की बीवी, नाम रखा कमला

Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की बीवी है लॉरेन, कल्पवास में संन्यासियों सा जीवन गुजारेंगी खरबपति लॉरेन जॉब्स

Jan 10, 2025 - 16:16
Jan 10, 2025 - 16:44
महाकुंभ में आएंगी iPhone के मालिक की बीवी, नाम रखा कमला

महाकुंभ को यूं ही आस्था और सनातन संस्कृतियों का महासंगम नहीं कहा जाता है. सदियों से कुंभ का आयोजन होता आ रहा है जो इंसानों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है. 13 जनवरी से प्रयागराज में में लग रहा महाकुंभ इसका ताजा प्रमाण है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शामिल लॉरेन पॉवल जॉब्स प्रयागराज महाकुंभ में आ रही हैं.

इतना ही नहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि अरबपति लॉरेन कुंभ में कल्पवास भी करेंगी और संतों की संगत में सादा जीवन जीयेगीं. ऐसा दावा मशहूर संत स्वामी कैलाशानंद जी महाराज किया है. महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने कहा कि हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम कमला रखा है और अब वो मेरी बेटी के समान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 61 साल की लॉरेन प्रयागराज 13 जनवरी को पहुंचेगीं. महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल जॉब्स के रुकने का इंतजाम महाराजा डीलक्स कॉटेज में किया गया है. जहां वो वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के टेंट में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन को समझने की कोशिश करेगी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow