New Delhi Railway Station: नई दिल्ली स्टेशन पर CRPF की तैनाती, 26 फरवरी तक काउन्टर से प्लेटफ़ॉर्म टिकट बंद

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब स्टेशन पर रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और दिल्ली पुलिस की तैनाती कर दी गई है। महाकुंभ के लिए बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा रेलवे ने 26 फरवरी तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है।
भविष्य में पीक सीजन में भगदड़ जैसी घटनाएँ न हो इसलिए रेलवे ने देश के 60 बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की योजना बनाई है। महाकुंभ 2025 के बाद 2027 में नासिक और हरिद्वार में भी अर्धकुंभ लगेंगे। इसके अलावा 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी सिंहस्थ मेले का आयोजन होना है।
स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को रात 9:26 बजे भगदड़ मचने से 11 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। 25 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 28 जनवरी देर रात को हुई प्रयागराज में संगम नोज पर भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी।
What's Your Reaction?






