Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, एक महीने में ये पाँचवीं आग की घटना है

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में आज यानि कि सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई है। सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है।
श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में यह आग लगी थी। दोनों शिविर के दो-दो तंबू जले हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया- छोटी आग थी। तत्काल ही उस आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
महाकुंभ में एक महीने में पांचवीं बार लगी आग..
पहला - 19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।
दूसरा- 30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
तीसरा- 7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।
चौथा- 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी। इसे बुझा लिया गया है।
पाँचवां - 17 फरवरी: सेक्टर-8 में आग लगी। इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
What's Your Reaction?






