यूपी में फिर अखिलेश Vs योगी, मिल्कीपुर में वोटिंग 5 फरवरी को होगी
10 फरवरी को आएगा नतीजा

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी तारीख का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि में अयोध्या की मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी. मिल्कीपुर में उपचुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म हो गया है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से खाली हुई है. फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद से जहां सपा पूरी तरह कान्फिडेंट है तो वहीं बीजेपी इस सीट पर जीत कर हार की निराशा से उबरना चाहती है. सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को अपना उम्मीदवार बनाया है ने बीजेपी ने अभी अपने कैंडिडेट का नाम घोषित नहीं किया है.
बुधवार को सीएम योगी की रैली संभावित
सीएम योगी बुधवार को पांचवीं बार मिल्कीपुर जाएगें जहां CM हरिंग्टनगंज बाजार में पलिया चौराहे के निकट मैदान में दोपहर 12 बजे सभा करेंगे. बीजेपी ने मिल्कीपुर को जीतने के लिए अपने 7 कद्दावर मंत्रियों की ड्यूटी उपचुनाव में लगाई है. मिल्कीपुर को जीतने का जिम्मा संभाल रहे मंत्री विधानसभा अलग-अलग जातियों के लोगों को साधने में लगे हुए हैं.
What's Your Reaction?






