अखिलेश यादव को सीएम योगी ने भेजा महाकुंभ में आने का न्यौता?
अखिलेश ने उठाये थे निमंत्रण पर सवाल

13 जनवरी से प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ के लिए यूपी की योगी सरकार प्रतिष्ठित लोगों, राजनेताओं, साधु -संतों, उधोगपतियों, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को नेताओं को लगातार निमंत्रण भेज रही है. जिस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. अखिलेश ने कहा था कि कुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता है, सब अपनी आस्था से आते है. हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं, जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है.
अखिलेश यादव की इसी आपत्ति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. आज तक के एक कार्यक्रम में ये सवाल पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों और अखिलेश यादव को भी निमंत्रण दिया है? जिस पर योगी ने कहा कि जितना मेरा अधिकार है, उतना ही उनका भी है. योगी ने ये भी कहा कि
सभी लोग आएं, पवित्र होकर जाएं हो सकता है कि अबकी बार की व्यवस्था और अपने समय की व्यवस्था देखेंगे तो हो सकता है कुछ अच्छे शब्द उनके मुंह से निकले
What's Your Reaction?






