लॉरेंस गैंग से जान का खतरा, मुंबई में सलमान खान के घर पर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई
सलमान के सिक्योरिटी सिस्टम को भी हाईटेक किया गया है

मुंबई के बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर की बालकनी को अब नीले शीशे से ढक दिया गया है जो बुलेटप्रूफ है. नए बुलेटप्रूफ ग्लास वाले सलमान के घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे है. 2014 की अप्रैल में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की थी, तब सलमान के घर सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी.
सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि सलमान के सिक्योरिटी सिस्टम को भी हाईटेक किया गया है. जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी अपार्टमेंट के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में 1BHK में रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं.
What's Your Reaction?






