चीन के नए वायरस HMPV के भारत में एक्टिव केस 8 हुए

देश के 4 राज्यों में नया वायरस फैला

Jan 7, 2025 - 15:44
चीन के नए वायरस HMPV के भारत में एक्टिव केस 8 हुए

भारत में कोरोना जैसे HMPV वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार को नागपुर में 2 बच्चे पॉजिटिव निकले. नागपुर में 13 साल की एक लड़की और 7 साल का एक लड़का वायरस से संक्रमित मिला है.

जानकारी के मुताबिक दोनों ही बच्चों को कई दिन से लगातार सर्दी बुखार था, दोनों बच्चों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब की हुई जांच में पॉजिटिव आई है. इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो, पश्चिम बंगाल और गुजरात में 1-1 केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे, इनमें ज्यादातर बच्चे हैं. 

नए वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बयान
विएकस्पर्ट्स ने ये कह दिया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। 2001 में इसकी पहली बार पहचान हुई थी। इसके बाद ये दुनिया में फैला। ये सांस लेने से फैलता है, हवा के माध्यम से फैलता है। ये सभी एज ग्रुप के लोगों पर असर करता है। WHO हालात पर नजर बनाए हुए है और हमसे जल्द ही रिपोर्ट शेयर की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow