केजरीवाल पर मौलाना का एलान, राहुल हैरान, मोदी परेशान!
देश की हालत बहुत खराब… AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने की केजरीवाल को वोट देने की अपील

5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस भी इस बार अपनी खोई जमीन पाने की पूरी कोशिश में लगी है. इस चुनाव में कांग्रेस और आप दोनों ही मुस्लिम वोटरों पर नजर गढ़ाए हुए है. और यही मुस्लिम वोटर इस बार गेम चेंजर साबित हो सकते है.
आप और कांग्रेस दोनों के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों की कितनी भूमिका है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि इस कांटे की लड़ाई में 30 लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता 12 सीटों पर सीधे विनिंग फैक्टर है. सीलमपुर, मटिया महल, ओखला, चांदनी चौक, सदर बाजार सहित एक दर्जन सीटों पर मुस्लिम वोटरों का खासा प्रभाव है और यही मुस्लिम वोटर हार-जीत तय करते है.
अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार के बाद AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने भी आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की है. अजमल ने ये अपील मुस्लिम वोटरों से की है. अजमल की ये अपील कांग्रेस के लिए और मुसीबत खड़ी कर सकती है.
बदरुद्दीन अजमल ने वीडियो संदेश में कहा- “मैं तमाम दिल्ली के सेक्युलर वोटरों से गुजारिश करता हूं, मुल्क के हालात बहुत खराब हैं, इसलिए सेक्युलर वोटरों को बंटने न दें, न ही बांटे. अपने सारे वोट जमकर आम आदमी पार्टी को दीजिए". अजमल ने आगे कहा- "अरविंद केजरीवाल को फिर से सरकार बनाने का मौका दीजिए. उनके पिछले दिनों के काम को लोगों ने बहुत सराहा है. दो बार लोग उन्हें जीता चुके हैं और इस बार भी जिताइए. अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनकर आपके काम कर सकें. यही मेरी गुजारिश है."
What's Your Reaction?






