Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी करने वाली काँग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) का अब मोहम्मद शमी को लेकर भी एक बयान सामने आया। कांग्रेस प्रवक्ता भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रोज़ा न रखने वाले विवाद में उनका सपोर्ट करते दिख रही हैं।
शमा ने शमी का किया सपोर्ट
दरअसल, शमी के रमजान में रोज़ा न रखने पर एक मौलाना ने सवाल उठाए थे। मौलाना के सवाल पर देश में बवाल मचा हुआ हुआ है। अब शमी पर सवाल के बाद कांग्रेस प्रवक्ता का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, "इस्लाम में रमजान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही गई है। अगर कोई व्यक्ति मुसाफ़िर है, तो उसके लिए रोज़ा रखना अनिवार्य नहीं है , इसलिए मोहम्मद शमी अभी देश से बाहर हैं और यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं। शमी इस रमजान के दौरान एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा। आपके कर्म ही बहुत महत्वपूर्ण हैं।"
इस्लाम वैज्ञानिक धर्म
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) ने अपने बयान में आगे कहा कि इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है और इसमें किसी पर कुछ थोपा नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि अगर शमी यात्रा में हैं तो उन्हें रोजा रखने की कोई जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोज़ा न रखने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक टिप्पणी की थी, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी ने खेल के दौरान रोजा न रखकर गुनाह किया है।