दिल्ली का युद्ध, प्रवेश वर्मा लड़ेगें केजरीवाल के विरुद्ध! दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी

Jan 4, 2025 - 13:46
Jan 4, 2025 - 13:52
दिल्ली का युद्ध, प्रवेश वर्मा लड़ेगें केजरीवाल के विरुद्ध!  दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी

शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. 29 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के खिलाफ उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया गया है. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा तो कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. वहीं आप से बगावत कर के बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया है.

29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, बिजवासन से कैलाश गहलोत, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर से अरविन्दर सिंह लवली, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 उम्मीदवारों ऐलान कर चुकी है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवार किये घोषित
कांग्रेस की टिकट पर अलका लांबा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द 
चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। फरवरी 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow