ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, वीडियो जारी कर बताया कारण!

Feb 10, 2025 - 19:59
ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, वीडियो जारी कर बताया कारण!

Mamta Kulkarni Resigned: अपने समय की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने सोमवार 10 फरवरी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया.  महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से ही ममता लगातार विवादों में रही.  जिसके बाद एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने आज अपने इस्तीफे का ऐलान किया.  

ममता ने बताया इस्तीफे का कारण 

ममता(Mamta Kulkarni) ने वीडियो को जारी करते हुए कहा है, "महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा का पद मुझे केवल सम्मान के रूप में दिया गया था.  जिससे मैं अब इस्तीफा देती हूँ. मैं बचपन से ही साध्वी रहीं हूँ और आगे भी रहूंगी. किन्नर अखाड़े को गलत बोलना सही नहीं है." आगे वीडियो में इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने के कारण ही कुछ लोग दुखी थे और एक दूसरे के साथ झगड़ भी रहे थे. इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहीं हूँ ताकि जारी हुआ विवाद शांत हो सके. 

बीते दिनों पिंड दान कर बनी थी साध्वी 

आपको बता दें कि अभी बीते दिनों ही पावन महाकुम्भ के अवसर पर प्रयागराज में ममता(Mamta Kulkarni) ने अपना पिंड दान कर संन्यास की दीक्षा ली थी.  जिसके बाद किन्नर अखाड़े ने उनका पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर बना दिया. कुलकर्णी को ये पदवी किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दीक्षा के बाद दी गयी.  साथ ही उन्हें एक नया नाम भी दिया गया 'श्री यामाई ममता नन्द गिरी'. 

महामंडलेश्वर बनने से पहले भी जारी किया था वीडियो 

बता दें कि महामडलेश्वर का पद ग्रहण करने से पहले भी ममता ने एक वीडियो जारी किया था.  जिसमे उन्होंने साध्वी बनने के बाद संगम, काशी और अयोध्या की यात्रा करने की बात कही थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow