Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज जाने वाले रास्तों में लगा भीषण जाम
प्रयागराज महाकुंभ के आधे से ज्यादा दिन बीत गए हैं. तीनों अमृत स्नान भी हो चुके हैं। लेकिन, प्रयागराज में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है उससे प्रशासन भी परेशान है.

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ के आधे से ज्यादा दिन बीत गए हैं. तीनों अमृत स्नान भी हो चुके हैं। लेकिन, प्रयागराज में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है उससे प्रशासन भी परेशान है. मेला प्रशासन यह उम्मीद कर रहा था कि अब तीनों अमृत स्नान के बाद अब श्रद्धालु सीमित संख्या में आएंगे, लेकिन पिछले तीन दीनों में जिस तरह से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है उसने सबको चौंका दिया है. प्रयागराज शहर में जाने के लिए 7 रास्ते है, इन सभी रास्ते पर भीषण जाम है। लखनऊ-अयोध्या- प्रतापगढ़ से आने वाली सभी गाड़ियां मलाका से शहर में प्रवेश करती है. बेला कछार में इनकी पार्किंग में बनी गई है.
पिछले 24 घंटे से मलाका और इसके आसपास के एरिया में भयंकर जाम है। जाम में कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो 7 तारीख को अपने घर से निकले और अब तक संगम नहीं पहुँच सके हैं। गाड़ियां दो दिनों से जाम में फंसी है। रास्ते में खाने-पीने, बाथरूम से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
4 किलोमीटर चलने के लिए लग रहे हैं 6 घंटे
प्रयागराज में प्रवेश करते ही गाड़ियों की लंबी कतार लगी है.शनिवार,रविवार बीतने के बाद आज सोमवार को भी हालात टेंशन भरे हैं. रीवा-चित्रकूट, वाराणसी, मिर्जापुर,जौनपुर,लखनऊ, प्रतापगढ़ से हर घंटे हजारों गाड़ियां प्रयागराज में प्रवेश कर रही हैं.
महाकुंभ में दूध,सब्जी और बोतल बंद पानी की आपूर्ति ठप
महाकुंभ (Mahakumbh) मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रतिबंध के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बंद हो गई है. रोज इस्तेमाल होने वाली चीज दूध,सब्जी और बोतल बंद पानी तक की आपूर्ति ठप हो गई है। दूध की सप्लाई बंद होने से कल्पवासियों से लेकर श्रद्धालुओं तक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज के झूंसी के अंदावा के कई पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत हो रही है.
What's Your Reaction?






