पाकिस्तान के न्यूकिल्यर निशाने पर नेतन्याहू का देश!
पाकिस्तानी एक्सपर्ट का दावा- शाहीन-3 की रेंज में इजरायल

दुनिया के एकलौते एटम बम वाले मुस्लिम मुल्क होने का गुमान रखने वाले पाकिस्तान के परमाणु बम का टारगेट क्या यहूदी मुल्क इज़रायल है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और डिफेंस एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने Podcast में पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है. पाकिस्तान की कायदे आजम यूनिवर्सिटी में राजनीतिक और इंटनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट के डीन डॉ. जफर नवाज जसपाल से बात करते हुए कमर चीमा ने कहा कि क्या पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम को अमेरिका इजरायल के लिए खतरा मान रहा है.
इजरायल तक मार कर सकती है शाहीन-3
इस पर डॉ. जसपाल ने कहा कि पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल 2700 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है. इस तरह पाकिस्तान के पास इजरायल के हर इलाके तक पहुंचने की क्षमता है. पाकिस्तान का लंबी दूरी का मिसाइल प्रोग्राम पिछले बीते महीने पर चर्चा में आ गया, जब अमेरिका ने इससे जुड़ी कंपनियों के ऊपर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी थी.
भारत का अंडमान-निकोबार भी टारगेट रेंज में
जसपाल ने कहा कि पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टियों के लोग भले इजरायल के खिलाफ बयान दे देते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने यहूदी देश के खिलाफ कोई भी सैन्य धमकी नहीं दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मिसाइल इजरायल के साथ ही भारत की पूर्वी कमांड अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक हमला कर सकती है.
What's Your Reaction?






