पांच राज्यों में FIITJEE कोचिंग बंद, पेरेंट्स से लाखों की फीस एडवांस में ली, बच्चे कहां जाएं?

सेंटर बंद करने के मामले में FIITJEE के मालिक सहित 12 लोगों पर FIR दर्ज

Jan 25, 2025 - 15:46
पांच राज्यों में FIITJEE कोचिंग बंद, पेरेंट्स से लाखों की फीस एडवांस में ली, बच्चे कहां जाएं?

देश भर में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE की तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने दिल्ली एनसीआर समते 5 राज्यों में अपने कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए गए जिससे इन सेंटर्स में पढ़ने वाले हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई हैं. फ़िटजी भारत में  IIT-JEE की तैयारी कराने वाला नामी गिरामी कोचिंग इंस्टीट्यूट है, जिसकी फीस लाखों में होती है. जहां के सेंटर बंद हुए है वहां पढ़ने वालों छात्रों के पेरेंट्स का आरोप है कि वो लाखों की फीस एडवांस में जमा कर चुके हैं, ऐसे अब वो जाएं तो जाएं कहां. नीट और आईआईटी-जेईई की तैयारी में कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये समय काफी अहम होता है. JEE का एग्जाम एक साल में दो बार आयोजित किया जाता है.

बच्चे क्या करे, पेरेंट्स कहां जाएं?

कोचिंग सेंटर बंद होने से एक तरफ जहां छात्र और उनके परिजन परेशान है तो दूसरी तरफ फ़िटजी पर कानूनी एक्शन भी लिया जा रहा है. छात्रों और अभिभावकों की शिकायत पर फ़िटजी के मालिक और 11 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंद किये गए कोचिंग सेंटर्स में मेरठ में 400, नोएडा में 2000, भोपाल में 700 और पटना में 200 स्टूडेंट्स कोचिंग ले रहे थे.  FITJEE की स्थापना 1992 में डीके गोयल ने की थी, गोयल IIT दिल्ली से पढ़ाई कर चुके है. FIITJEE की वेबसाइट के मुताबिक उसके देशभर में 73 सेंटर हैं.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow