इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में भारतपोल
गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे लॉन्च

भारत में क्राइम करके विदेश भागने वालों की दुनिया अब हिलने वाली है. क्योंकि CBI ने भारतपोल नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जो राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों को एक साथ जोड़ेगा.
भारतपोल ऐसे अपराधियों के खिलाफ काम करेगा जो क्राइम करने के बाद विदेश में जाकर छिप जाते हैं और फिर वहां से भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.
वर्तमान प्रक्रिया में राज्य सरकार को पहले सीबीआई से संपर्क करना पड़ता है. इसके बाद सीबीआई इंटरपोल से संपर्क करती है और जरूरी नोटिस जारी करवाती है. यह पूरा प्रोसेन न सिर्फ जटिल है बल्कि इसमें काफी समय भी लग जाता है.
भारत में अक्सर पुलिस और जांच एजेंसियों को विदेशों में छिपे अपराधियों की जानकारी या उन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल का सहारा लेना पड़ता है. वर्तमान प्रक्रिया में राज्य सरकार को पहले सीबीआई से संपर्क करना पड़ता है. इसके बाद सीबीआई इंटरपोल से संपर्क करती है और जरूरी नोटिस जारी करवाती है, इसमें काफी समय भी लग जाता है.
इसी समय को खत्म करने के लिए मोदी सरकार भारतपोल की शुरुआत कर रही है.
What's Your Reaction?






