यमन के हूती विद्रोहियों ने 153 युद्ध बंदियों को किया रिहा
दूसरी तरफ UN कर्मियों को हूतियों ने पकड़ा

रेड क्रॉस के हवाले से एक रिपोर्ट के मुताबिक यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को 153 युद्ध बंदियों को एकतरफा रिहा कर दिया है. उधर संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को हूती विद्रोहियों ने बंधक बना लिया है. हूतियों ने ये फैसला तब किया है जब इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम के बाद बंधकों और कैदियों की रिहाई दोनों पक्षों की ओर से की जा रही है. ऐसे में इसे गाजा में इजरायल - हमास के बीच सीज फायर के बाद तनाव को कम करने के प्रयासों का एक हिस्सा कहा जा रहा है
What's Your Reaction?






