दिल्ली के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, गृहमंत्री अमित शाह बोले, केजरीवाल को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए
दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी किया है. संकल्प पत्र रिलीज करने के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछें

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी करते हुए केजरीवाल पर कई आरोप लगाए, अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जैसा झूठा इंसान उन्होंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है. गृहमंत्री शाह ने ये भी कहा कि प्रयागराज में अभी महाकुंभ लगा है, केजरीवाल डुबकी लगा लो तो झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे. इसके अलावा गृहमंत्री शाह ने केजरीवाल पर कई घोटाले करने के आरोप भी लगाए. अमित शाह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने घोटाला करने में दिल्ली के स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों को भी नहीं छोड़ा.
बीजेपी के संकल्प पत्र के तीसरे हिस्से में कई एलान किये गए है. संकल्प 3 में कहा गया है कि दिल्ली वालों को अनाधिकृत कॉलोनी में निर्माण करने, खरीदने और बेचने की परमीशन मिलेगी. इसके साथ ही LNDO के मार्केट को फ्रीहोल्ड करने का काम भी बीजेपी चुनाव जीतने पर करेगी. जबकि एक न्यायिक प्राधिकरण बना कर सील हुई 13 हजार दुकानों को खोलने का भी काम किया जाएगा. 7 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी किया था, जबकि दूसरा पार्ट 21 जनवरी को सांसद अनुराग ठाकुर ने किया जारी किया था.
What's Your Reaction?






