HMPV पर पहली बार बोला चीन
चीन ने माना वायरस से हाई लेवल का खतरा बरक़रार

चीन में HMPV वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और इस वजह से वहां खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. ताजा रिपोर्ट में चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने ये कुबूल किया है कि देश में इस वायरस का खतरा उच्च स्तर पर बना हुआ है. उधर चीन की सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस पर प्रतिक्रिया दी है.
चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश में HMPV पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ संपर्क बनाया हुआ है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार अपने लोगों और चीन में विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेती है, और हम लगातार WHO को इस वायरस के बारे में जानकारी दे रहे है. चीन में तेजी से फैल रहे इस वायरस ने अब तक भारत समेत दुनिया के 11 देशों में इंट्री ले ली है.
What's Your Reaction?






