ऑस्ट्रलिया में हुए फ्लॉप तो प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे कोहली
प्रेमानंद जी ने बताया क्यों हो रहे हैं असफल और दिया सफलता का मंत्र

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद ख़राब फॉर्म से जूझ रहे क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मथुरा के वृन्दावन में संत प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया.सोशल मीडिया पर वायरल हो एक वीडियो में विराट कोहली पहुंचते ही प्रेमानंद जी महाराज को शाष्टांग प्रणाम करते दिख रहे है. प्रेमानंद जी महाराज ने विराट कोहली को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभ्यास को जारी रखें, जीत निश्चित है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे किंग कोहली
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक लगाया था. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद कोहली ने एडिलेड टेस्ट में 7 रन और 11 रन बनाकर आउट हुए. मेलबर्न में 36 रन और 5 रन बनाये जबकि सिडनी टेस्ट में 17 रन और 6 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट के फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के बल्ले से उनको रन देखने को मिले
What's Your Reaction?






