OMG! केन्या के गांव में आसमान से गिरा 500 किलो का लोहे का छल्ला!
जांच में क्या पता चला?

केन्या के एक गांव में अजीबों गरीब घटना हुई. यहां आसमान से एक भारी भरकम लोहे की रिंग जमीन पर आ गिरी. साउथ केन्या के माकुनी काउंटी के मुकुकु गांव में आसमान से एक बड़ा धातु का छल्ला गिरा. ये धातु का टुकड़ा लगभग 8 फीट चौड़ा और करीब 500 किलोग्राम वजन का है.आसमान से गिरे विशालकाय लोहे के रिंग को देखकर लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया.
स्पेस एजेंसी ने कब्जे में लिया मलबा
जानकारी मिलने पर केन्या स्पेस एजेंसी ने मौके पर पहुंचकर मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है. स्पेस एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर आसमान से इतना विशाल छल्ला आया कहां से? स्पेस एजेंसी इस बात पर भी विचार कर रही कि क्या ये किसी प्लेन का हिस्सा है?
What's Your Reaction?






