लॉस एंजेलस में गिरा 'परमाणु बम'
लॉस एंजेलस की आग 40 हजार एकड़ में फैली, अब तक 10 हजार इमारतें स्वाहा, 31 हजार घर जले, 10 लोगों की गई जान, 29 हजार एकड़ जगह राख

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलस में 7 जनवरी से लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को चौथे दिन बढ़कर 10 हो गया है. ये कैलिफोर्निया में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है.
इस भयानक आग से अब तक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है, आग से करीब 10 हजार इमारतें स्वाहा हो गई हैं, जबकि 31 हजार घरों को भी इस आग से नुकसान पहुंचा है
लॉस एंजेलस प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है, लॉस एंजेलस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि उन्हें आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इस इलाके में परमाणु बम गिरा दिया गया है.
What's Your Reaction?






